पंजाबी बाग फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, महिला समेत 2 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह एक कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि जबकि पांच अन्य घायल हो गए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-15 12:36 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह एक कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि दुर्घटना पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके की है, जहां सुबह करीब नौ बजे एक तेज कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान रजत और ऋतु के रूप में हुई है।अधिकारी ने बताया, "तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दो अन्य को महावीर अस्पताल ले जाया गया है।"कार में बैठे सभी यात्रियों की उम्र 18 से 20 वर्ष थी और वे पश्चिमी दिल्ली के नरेला में कोई परीक्षा देने जा रहे थे।