दिल्ली : जन्मदिन पार्टी में डीजे पर गाना बजाने को लेकर कहासुनी, युवक की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में जन्मदिन पार्टी के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद 28 वर्षीय व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2021-03-14 01:35 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में जन्मदिन पार्टी के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद 28 वर्षीय व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व्यक्ति, जिसकी पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई है, उसने निरंतर पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि 11 मार्च को जन्मदिन की पार्टी में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुई उसकी अनुज शर्मा नामक व्यक्ति से एक मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने शर्मा पर गोली चला दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने कहा, "चूंकि उसके कब्जे से अवैध बंदूक और गोला-बारूद बरामद हुआ था, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।"

Full View

Tags:    

Similar News