दिल्ली ने गुजरात से खेला टाई
दबंग दिल्ली और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र में मंगलवार को अपना मुकाबला 32-32 से टाई खेला।;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-10 00:48 GMT
चेन्नई। दबंग दिल्ली और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र में मंगलवार को अपना मुकाबला 32-32 से टाई खेला।
यह इस सत्र का दूसरा टाई मैच रहा। गुजरात को इस टाई से निराशा हुई होगी क्योंकि उसने पहले हाफ का सारा एडवांटेज गंवा दिया। चंद्रन रंजीत ने दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 10 अंक जुटाए।
गुजरात ने छठे मिनट तक ही 9-2 की बढ़त बना ली थी और आधे समय तक उसके पास 17-12 की बढ़त थी। दिल्ली ने 27वें मिनट में अंतर कम कर 18-21 कर दिया लेकिन गुजरात ने फिर अपनी बढ़त को 24-18 पहुंचा दिया। 37वें मिनट तक गुजरात 30-29 से आगे था लेकिन दिल्ली ने 39वें मिनट में बराबरी कर ली। दोनों टीमों ने फिर अंक बटोरे और मैच 32-32 से बराबर समाप्त हुआ।