दिल्ली को आज भी नहीं मिला मेयर
हंगामे के चलते एक बार फिर सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-24 21:42 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली को एक बार फिर मेयर नहीं मिल पाया। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने सदन की बैठक को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया।
इससे पहले मनोनीत पाषर्दों और चुने हुए पाषर्दों को शपथ दिलाई गई।
शपथ पूरी होने के बाद मेयर चुनाव की तैयारियां पूरी करने के लिए सदन की बैठक को दो मिनिट के लिए स्थगित किया गया। इसके बाद पीठासीन अधिकार वापस आई इस दौरान बीजेपी के पाषर्दों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
इसके बाद 15 मिनेट के लिए हाउस स्थगित किया गया । इस दौरान भाजपा पाषर्दों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद सदन अगली बैठक के लिए स्थगित कर दिया गया।
आप के पाषर्द बैठे धरने पर
हाउस स्थगित होने का आप ने विरोध किया जिसके फलस्वरूप सभी पाषर्द सदन में ही धरने पर बैठ गए।