दिल्ली स्टेट जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप 8 नवंबर से
दिल्ली स्टेट जूनियर एवं सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका वर्ग) का आयोजन राजधानी में 8-10 नवंबर तक किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-07 18:27 GMT
नयी दिल्ली । दिल्ली स्टेट जूनियर एवं सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका वर्ग) का आयोजन राजधानी में 8-10 नवंबर तक किया जाएगा।
दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के सचिव निरंजन सिंह ने गुरूवार को बताया कि इस चैंपियनशिप का आयोजन छतरपुर के गांव मैदान गढ़ी में किया जाएगा।
चैंपियनशिप दोनों वर्गों में बालक एवं बालिकाओं के लिये आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में वजन 55 किग्रा तथा उम्र 16 वर्ष और जूनियर बालक वर्ग में वजन 70 किग्रा तथा उम्र 20 वर्ष रहेगी। बालिका वर्ग में वजन 65 किग्रा और उम्र 20 वर्ष तक रहेगी। दोनों प्रतियोगिताओं में निर्धारित आयु और वजन के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे।