दिल्ली : सत्येंद्र जैन ने परफेक्ट हेल्थ मेला का उद्घाटन किया

भारत को स्वस्थ एवं रोगमुक्त राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध एक प्रमुख राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन,एचसीएफआई ने मंगलवार को अपने वार्षिक फ्लैगशिप कार्यक्रम 25वें एमटीएनएल पीएचएम को हरी झंडी दिखा दी

Update: 2018-10-24 00:53 GMT

नई दिल्ली। भारत को स्वस्थ एवं रोगमुक्त राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध एक प्रमुख राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन, हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई) ने मंगलवार को अपने वार्षिक फ्लैगशिप कार्यक्रम 25वें एमटीएनएल परफेक्ट हेल्थ मेला (पीएचएम) को हरी झंडी दिखा दी। हेल्थ मेला के रजत जयंती संस्करण की थीम है 'अफोर्डेबल हेल्थकेयर' और यह विभिन्न नयी प्रस्तुतियों के चलते इस बार यह और बड़ा और बेहतर आयोजन है। पीएचएम 23 से 27 अक्टूबर, 2018 तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 10 बजे तक तालकटोरा इनडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन का उद्घाटन दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में प्रमुख थे- डॉ. रवि वानखेडकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएमए, डॉ. आरएन टंडन, एचएसजी आईएमए, एसपी राय, कार्यकारी निदेशक, एमटीएनएल, निशा मेंदिरत्ता, डीएसटी, नलिनी कमलिनी और जेके जैन, सीएमडी, डास्नाक, एवं परफॉमिर्ंग आर्ट्स के क्षेत्र के अनेक पद्म पुरस्कार विजेता। 

मेला का 25वां संस्करण एमटीएनएल, एनडीएमसी सहित केंद्र व दिल्ली राज्य सरकार के अन्य कई विभागों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 1993 में शुरू हुआ परफेक्ट हेल्थ मेला सभी आयु वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी करता है। 

Full View

Tags:    

Similar News