दिल्ली : डीसीपी कार्यालय के पास प्रदर्शनकारियों ने कार में लगाई आग

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को हुई हिंसा में दिल्ली गेट के पास डीसीपी के कार्यालय के सामने प्रदर्शनकारियों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया;

Update: 2019-12-20 22:16 GMT

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को हुई हिंसा में दिल्ली गेट के पास पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के कार्यालय के सामने प्रदर्शनकारियों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया। इससे पहले उन्होंने मार्च की अनुमति नहीं मिलने पर पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके। प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही जमा मस्जिद से जंतरमंतर जाने के लिए प्रस्थान किया, पुलिस ने दिल्ली गेट से कुछ दूरी पर उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक लिया, जिसके बाद उन्होंने पत्थरबाजी की।

भीड़ ने सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और बैरिकेड को हटाने का प्रयत्न किया। पुलिस ने इसके बाद प्रदर्शनकारियों पर वाटर-कैनन का इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने जली कार को भी बुझाने के प्रयत्न किए।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद क्षेत्र के प्रदर्शनकारी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और हिंसा की। पहले उन्होंने पुलिस और प्रदर्शन को कवर करने आए मीडिया कर्मियों पर पत्थर फेंके और बाद में वहां खड़ी कार में आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने डीसीपी कार्यालय के बाहर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया, जिसके बाद डीसीपी रंधावा के नेतृत्व में फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ाया।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने 15 से 17 लोगों को हिरासत में लिया है। हिंसा में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News