पटनायक ने संसदीय समिति के समक्ष सख्त निगरानी का आश्वासन दिया

दिल्ली पुलिस आयुक्त अमुल्य पटनायक ने संसदीय समिति के समक्ष रामजस में हुई हिंसा तथा कारगिल के शहीद की बेटी गुरमेहर कौर पर सोशल मीडिया में की गयी अभद्र टिप्पणी पर सख्त निगरानी रखने का आश्वासन दिया है।;

Update: 2017-03-01 14:57 GMT

नयी दिल्ली।  दिल्ली पुलिस आयुक्त अमुल्य पटनायक ने संसदीय समिति के समक्ष रामजस में हुई हिंसा तथा कारगिल के शहीद की बेटी गुरमेहर कौर पर सोशल मीडिया में की गयी अभद्र टिप्पणी पर सख्त निगरानी रखने का आश्वासन दिया है।

रामजस मामले में बढ़ते विवाद के बीच गृह मामलों की संसदीय समिति के समक्ष कल पेश हुए श्री पटनायाक ने सख्त निगरानी का आश्वासन दिया है। संसदीय समिति की कल हुई बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा और गुरमेहर कौर का मुद्दा उठाया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त की ओर से कार्रवाई करने का आश्वासन तथा इस मामले में मामला दर्ज करने की बात की गयी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के रामजस मामले की चर्चा नहीं की जा सकती है। हालांकि समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने सदस्यों से रामजस मामले में सवाल पूछने की अनुमति दे दी।

समिति की बैठक में भाजपा के सांसद विष्णु पद राय ने कहा कि स्थाई समित की बैठक केंद्रीय अर्धसैनिक बलों तथा दिल्ली पुलिस के मामले में चर्चा के लिए बुलाई गयी थी इसलिए इसमें अलग मुद्दों पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए। वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने इसका विरोध किया।

बैठक में शामिल होने वालों में कांग्रेस के रहमान खान, अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के माजिद मेनन, माकपा के सीताराम येचुरी, तृणमूल के ककोली घोष दस्तीदार, भाजपा के सत्यपाल सिंह तथा किरण खेर शामिल हुई। 
 

Tags:    

Similar News