दिल्ली पुलिस ने राजधानी से शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने राजधानी के पॉश इलाकों में एसयूवी कारों की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-21 13:37 GMT
नयी दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने राजधानी के पॉश इलाकों में एसयूवी कारों की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
दक्षिण जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने यहां आज बताया कि चोर गिरोह के सरगना सिद्धार्थ मलहोत्रा तथा उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।श्री विस्वाल ने बताया कि सिद्धार्थ चोरी की वारदात में क्रूज कार का इस्तेमाल करता था।
वह पिछले 10 महीने में वसन्त कुंज इलाके में चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका है।उन्होंने बताया कि इसके पास से क्रूज कार, लैपटॉप, टीवी, घड़ी, ज्वेलरी तथा कई देशों की मुद्रा भी बरामद किए गए हैं।