दिल्ली: इमारत में आग लगने से मां और बेटी की मौत
दिल्ली की एक इमारत में मंगलवार को आग लगने के बाद दम घुटने से एक महिला और उसकी 15 वर्षीया बेटी की मौत हो गई।
By : एजेंसी
Update: 2017-12-12 13:02 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली की एक इमारत में मंगलवार को आग लगने के बाद दम घुटने से एक महिला और उसकी 15 वर्षीया बेटी की मौत हो गई। दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही ढाई माह के बच्चे सहित दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएफएस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग सात बजे पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार में एक चार मंजिला इमारत के भूतल में गद्दे के गोदाम में आग लगनी की सूचना मिली।
पीड़ित गोदाम के ऊपर की मंजिलों पर रहते थे। अधिकारी ने बताया कि घटना का पता चलते ही मौके पर नौ दमकल वाहनों को भेजा गया और सुबह 8.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।