किराए के कोच लेगी दिल्ली मेट्रो, प्रस्ताव पर तैयारी शुरू

दिल्ली मेट्रो मैं लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए अब डिब्बों की संख्या बढ़ाने की दिशा में पहली बार मेट्रो के कोच किराए पर लेने संबंधी प्रस्ताव पर विचार कर रही है;

Update: 2017-07-16 01:40 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो मैं लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए अब डिब्बों की संख्या बढ़ाने की दिशा में पहली बार मेट्रो के कोच किराए पर लेने संबंधी प्रस्ताव पर विचार कर रही है। दुनिया की सबसे व्यस्ततम मेट्रो में शुमार दिल्ली मेट्रो में अभी रोजाना करीबन 28 लाख यात्री अपनी यात्रा करते हैं। यात्रियों की भारी तादाद को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने तय किया है कि वह इंद्रलोक से मुंडका कॉरीडोर पर किराए के कोच लेकर उन्हें चलाने की संभावनाओं को तलाशेगी।

मेट्रो के उच्च पदस्थ अधिकारियों की मानें तो दिल्ली मेट्रो ने किराए के कोच लेने के लिए जो प्रस्ताव तैयार किया है उसमें रेंज की उपलब्धता को देखते हुए प्रति घंटे के हिसाब से कोच के किराए तय करने का प्रस्ताव शामिल है।

बता दें दिल्ली मेट्रो करीबन 150 कोच लेने के प्रस्ताव पर गंभीर है, जिससे छह कोच वाली 25 ट्रेन बन जाएंगी।

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया इस कॉरीडोर में अभी फिलहाल 23 ट्रेन चल रही हैं जिसमें 6 कोच की एक ट्रेन है और बाकी सभी चार कोच वाली हैं। जो कोच अभी इस्तेमाल किये जा रहे हैं उनकी आपूर्ति बॉम्बार्डियर कम्पनी ने की है इसलिए इसी स्पेसिफिकेशन के कोच किराये पर लिये जाएंगे।

बता दें कि अभी मेट्रो के कुल किलोमीटर 218 किलोमीटर नेटवर्क पर 285 ट्रेन दौड़ रही हैं और शीघ्र ही मेट्रो के नेटवर्क में 160 किलोमीटर लाइन और जुड़ जाएगी। अभी मेट्रो की 235 ट्रेन चार कोच वाली हैं और 100 से अधिक ट्रेन छह कोच वाली व आधा दर्जन से अधिक आठ कोच वाली ट्रेन हैं। उम्मीद की जा रही है कि तीसरे चरण के पूरे होने के बाद मेट्रो के 288 किलोमीटर से अधिक के नेटवर्क में यात्रियों की तादाद 28 लाख से 63 लाख तक पहुंच सकती है और इसे देखते हुए ही मेट्रो ने कोच खरीदने व किराए लेने के अपने प्रस्ताव तैयार किए हैं।

 

Tags:    

Similar News