दिल्ली मेट्रो ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ की साझेदारी, अब असानी से रिचार्ज कर सकेंगे स्मार्ट कार्ड

दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक के जरिये भी टॉपअप (रिचार्ज) किया जा सकेगा। दोनों कंपनियों ने इस बाबत एक करार किया है;

Update: 2023-01-29 17:28 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक के जरिये भी टॉपअप (रिचार्ज) किया जा सकेगा। दोनों कंपनियों ने इस बाबत एक करार किया है।

रविवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो और एयरटेल पेमेंट्स बैंक की यह नयी पहल हर भारतीय को डिजिटेल लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराकर डिजिटल इंडिया और वित्तीय समावेशन के सरकारी दृष्टिकोण में योगदान देने पर केंद्रित है।

यह नयी सुविधा यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक होगी, क्योंकि इसके जरिये वे अपने स्मार्ट कार्ड को मोबाइल फोन की मदद से रिचार्ज करने के लिए एक और विश्वसनीय विकल्प का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News