तकनीकी खराबी से दिल्ली मेट्रो घंटों प्रभावित
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन तकनीकी खराबी के कारण रविवार अपराह्न करीब पौने तीन घंटें तक प्रभावित रही जिसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-26 14:50 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन तकनीकी खराबी के कारण रविवार अपराह्न करीब पौने तीन घंटें तक प्रभावित रही जिसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक प्रवक्ता ने कहा, “तकनीकी खराबी की कारण येलो लाइन पर रेल सेवा सुबह नौ बजकर 55 मिनट से अपराह्न 12 बजकर 40 मिनट तक प्रभावित रही। इसके कारण छत्तरपुर से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच दोनों तरफ से भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।
ट्रेनों का परिचालन अब सामान्य हो गया है।