शिखर-हिम्मत के अर्धशतकों के बावजूद दिल्ली हारी, यूपी जीता

ओपनर शिखर धवन (54) और हिम्मत सिंह (64) के शानदार अर्धशतकों के बावजूद दिल्ली को उत्तर प्रदेश के हाथों विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ए और बी में मंगलवार को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा;

Update: 2019-10-08 21:47 GMT

वड़ोदरा। ओपनर शिखर धवन (54) और हिम्मत सिंह (64) के शानदार अर्धशतकों के बावजूद दिल्ली को उत्तर प्रदेश के हाथों विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ए और बी में मंगलवार को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 204 रन बनाये जबकि उत्तर प्रदेश ने 29 ओवर में ही पांच विकेट पर 207 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। उत्तर प्रदेश की छह मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 16 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर आ गया है। दिल्ली की पांच मैचों में यह पहली हार है और उसके खाते में 10 अंक हैं।

दिल्ली की पारी में बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर ने 74 गेंदों पर 54 रन में सात चौके लगाए जबकि हिम्मत ने 77 गेंदों पर 64 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। अनुज रावत ने 23, कप्तान ध्रुव शौरी ने 24 और सुबोध भाटी ने नाबाद 15 रन बनाये। उत्तर प्रदेश की तरफ से मोहसिन खान ने 49 रन पर तीन विकेट और अंकित राजपूत ने 45 रन पर दो विकेट लिए।

उत्तर प्रदेश के लिए प्रियम गर्ग ने 52 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 79 रन की मैच विजयी पारी खेली। उपेंद्र यादव ने 62 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाये। रिंकू सिंह ने नाबाद 22 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से नवदीप सैनी ने 48 रन पर दो विकेट लिए जबकि पवन नेगी और नीतीश राणा को 1-1 विकेट मिला।

Full View

Tags:    

Similar News