राम रहीम के चलते रुक गई दिल्ली-लाहौर बस

डीटीसी ने बलात्कार के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर दिल्ली-लाहौर बस सेवा समेत अंतर्राज्यीय और रात्रि बस सेवाएं भी स्थगित कर दी है

Update: 2017-08-26 11:56 GMT

अनिल सागर

नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने बलात्कार के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर दिल्ली-लाहौर बस सेवा समेत अंतर्राज्यीय और रात्रि बस सेवाएं भी स्थगित कर दी हैं।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली-लाहौर बस सेवा आज भी स्थगित है। दिल्ली की रात्रि सेवाएं जिनमें रात नौ बजे के बाद करीब 40 बसें चलती हैं, उन्हें भी स्थगित कर दिया गया है। दिल्ली-लाहौर बस दिल्ली गेट से सुबह 9 बजे चलती है।

Tags:    

Similar News