दिल्ली झांसी ट्रेनों में करते थे चोरी, ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा यह चोर गैंग

दिल्ली से झांसी के बीच चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में बद्ग रही थी चोरी की वारदातें। जीआरपी पुलिस ने सादा कपड़ों में यात्रा कर रखी नजर और संदिग्ध दिख रहे चोरों को पकड़ लिया

Update: 2022-11-18 12:51 GMT
गजेन्द्र इंगले
 ग्वालियर: दिल्ली से झांसी के बीच ट्रेनों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी। यात्रियों की चढ़ते और उतरते समय उनकी जेबों पर हाथ भी साफ किया जा रहा था। इस सूचना पर जीआरपी के जवानों को सादा कपड़ों में जनरल बोगियों पर नजर रखने की हिदायत देकर चेकिंग पर लगाया गया। और पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिल्ली के 4 लोगों को पकड़ लिया। 
 
जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है कि यह लोग दिल्ली के रहने वाले हैं और अप एवं डाउन की ट्रेनों में वारदातों को अंजाम देते हैं। ज्यादातर यह गैंग यात्रियों के कोच में चढ़ते और उतरते समय जेब साफ करती है या रात में सामान को गायब करती है । आरोपियों में एक व्यक्ति तेजवीर अधेड़ उम्र का है जबकि अन्य चोर युवा है। यह चोर दिल्ली से झांसी के बीच चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को अपना निशाना बनाते हैं। 
 
जीआरपी ने एक दिन के रिमांड के बाद आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपए की नकदी और सोने के बाली व अन्य सामान बरामद किए हैं। इस गैंग ने कई वारदातों में अपना हाथ कबूला है। गैंग का यह भी कहना है कि उनके सदस्य अस्थाई तौर पर विभिन्न ट्रेनों में चलते हैं और उनकी संख्या काफी है। यह लोग यात्रियों को टारगेट कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हैं और मौका मिलते ही हाथ साफ कर देते हैं। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

 

 
 
 
Tags:    

Similar News