दिल्ली इंटैक अध्यक्ष आज से प्रदेश प्रवास पर

भारतीय सांस्कृतिक निधि (इन्टैक), नई दिल्ली के अध्यक्ष मेजर जनरल (से.नि.) एलके गुप्ता (एव्हीएसएम) 5 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर 3 अगस्त को रायपुर आ रहे हैं;

Update: 2017-08-03 13:51 GMT

रायपुर।  भारतीय सांस्कृतिक निधि (इन्टैक), नई दिल्ली के अध्यक्ष मेजर जनरल (से.नि.) एलके गुप्ता (एव्हीएसएम) 5 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर 3 अगस्त को रायपुर आ रहे हैं।

इस दौरान वे प्रदेश के विभिन्न स्थानों का ऐतिहासिक, पुरातत्व एवं विरासत दृष्टिकोण से भ्रमण एवं अध्ययन करेंगे। विशेष रूप से 6 अगस्त को इन्टैक के हाल ही में गठित खैरागढ़ अध्याय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रवास के दौरान वे सिरपुर, महासमुंद, सारंगढ़, बिलासपुर, रायपुर, भिलाई में विभिन्न अध्यायों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश में वे इन्टैक अध्यायों के सदस्यों से इतिहास, संस्कृति, पुरातत्व, विरासत जागरूकता, रखरखाव एवं संरक्षण आदि विषयों पर चर्चा करेंगे व विशिष्ट नागरिकों से मुलाकात करेंगे।

Tags:    

Similar News