दिल्ली, हरियाणा विधानसभा के सचिव राष्ट्रपति चुनाव में नहीं होंगे एआरओ

भारतीय चुनाव आयेाग ने दिल्ली विधानसभा के मौजूदा सचिव प्रसन्ना कुमार से राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है;

Update: 2017-07-15 00:25 GMT

नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयेाग ने दिल्ली विधानसभा के मौजूदा सचिव प्रसन्ना कुमार से राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। प्रसन्ना के साथ साथ चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा के सचिव से भी राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित जिम्मेदारी वापिस ले ली है।

नियमानुसार दिल्ली विधानसभा के मौजूदा सचिव प्रसन्ना कुमार सूर्यदेवरा राष्ट्रपति चुनाव में असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर होते और दिल्ली में मतदान कराने की पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करते।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने दोनों अधिकारियों से यह जिम्मेदारी ले ली है। दिल्ली विधानसभा में यह जिम्मेदारी अब दो आईएएस अधिकारियों को दी गई है और ये अधिकारी असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और उनके सहयोगी के तौर पर जिम्मेदारी निभाएंगे। ये दोनों ही अधिकारी मौजूदा समय में डीएम के पद पर कार्यरत हैं।

प्रसन्ना कुमार सूर्यदेवरा को आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में ही विधानसभा में नियुक्ति दी गई थी और उन्हे आप नेताओं का नजदीकी माना जाता है।

इस बाबत एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि नियमानुसार हर राज्य में राष्ट्रपति चुनाव कराने की जिम्मेवारी राज्य के विधानसभा सचिव को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर के तौर पर दी जाती है। वहीं लोकसभा के सचिव रिटर्निंग ऑफिसर का रोल निभाते हैं। दिल्ली विधानसभा सचिव की राष्ट्रपति चुनाव में भूमिका खत्म कर देने के पीछे का कारण प्रसन्ना कुमार सूयेदेवरा के खिलाफ कोर्ट में चल रहा मामला बताया जा रहा है। तो वहीं हरियाणा विधानसभा में राज्यसभा के चुनाव के समय के विवाद को बताया जा रहा है। हालांकि पूरे मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई भी सामने नहीं आया। अब सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए सांसद और विधायक वोट डालेंगे। 

Tags:    

Similar News