दिल्ली हाफ मैराथन ने चैरिटी से जुटाए गए 6.50 करोड़ रुपये
दिल्ली ने एअरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के 15वें संस्करण से पहले सामजिक कार्यों के लिए धन जुटाने के अभियान में दिल खोलकर दान दिया और पहले चरण में कुल 6.50 करोड़ रुपये जुटाए गए
नयी दिल्ली। दिल्ली ने एअरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के 15वें संस्करण से पहले सामजिक कार्यों के लिए धन जुटाने के अभियान में दिल खोलकर दान दिया और पहले चरण में कुल 6.50 करोड़ रुपये जुटाए गए।
दुनिया की प्रीमियर एआईआईएफ गोल्ड लेबल हाफ मैराथन का आयोजन 20 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में होना है। यह इवेंट आज देश में चैरिटी का सबसे बड़ा स्पोर्टिग प्लेटफार्म बन गया है।
इंडिया केयर्स द्वारा चलाये जा रहे एडीएचएम के मानवहित अभियान ने शानदार विकास देखा है। इस इवेंट ने अपनी शुरुआत से लेकर आज तक 300 से अधिक सीएसओ/एनजीओ की मदद से अब तक कुल 70 करोड़ रुपये चैरिटी के तौर पर जुटाए हैं। विभिन्न सीएसओ, कम्पनियों और लोगों के बीच चौबीसों घंटे काम करते हुए इंडिया केयर्स जून से रेस डे तक चैरिटी से धन जुटाने में लगी है। इस रकम से समाज के विभिन्न वर्गों में हजारों लोगों के मदद मिलेगी।
इस साल एडीएचएम के 2019 संस्करण के लिए 105 सिविल सोसाइटी आर्गेनाइजेशंस (सीएसओ/एनजीओ) इस प्लेटफार्म की मदद से अपने कामों को लेकर लोगों के अंदर जागरुकता फैलाने में लगे हैं। 62 कम्पनियों ने इसके लिए 98 टीमें, 52 केयर चैम्पियंस, 9 मिलेनियल चैम्पियंस और 6 यूथ केयर टीम्स ने 386 आई केयर फंडरेजर्स के साथ मिलकर कुल 6.50 करोड़ रुपये चैरिटी के तौर पर जुटाए।
बीते संस्करण से जुटाई गई चैरिटी राशि से कुल 86,281 लोगों की जिंदगी पर सकारात्मक असर पड़ा है। चैरिटी से धन जुटाने का काम रेस डे के बाद 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा।