दिल्ली सरकार का तोहफा, रविवार को सभी बसों में बुजुर्ग कर सकेंगे नि:शुल्क यात्रा
दिल्ली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 1 अक्टूबर के मौके पर सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों मेंवरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-29 23:25 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 1 अक्टूबर के मौके पर सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों मेंवरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है। सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूली प्रमाण पत्र के साथ साथ जांच संबंधी रिकार्ड भी दिखा कर सफर किया जा सकेगा। यह प्रमाण मांग पर अधिकारियों को दिखाना होगा।
बता दें कि दुनिया भर में 1 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया जाता है और रविवार को वरिष्ठ नागरिकों को इस अवसर पर दिल्ली सरकार ने एसी, नॉन एसी व क्लस्टर बसों में निःशुल्क सवारी का तोहफा दिया है।