दिल्ली सरकार ने निशुल्क राशन योजना 30 सितम्बर तक बढ़ाई
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थियों के लिए निशुल्क राशन योजना को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2022-06-30 13:17 GMT
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थियों के लिए निशुल्क राशन योजना को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया है।
अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में बढ़ती महंगाई और महामारी में आजीविका के नुकसान का हवाला देते हुए सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
उन्होंने कहा कि बैठक में खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने एनएफएसए लाभार्थियों के लिए निशुल्क राशन आपूर्ति को और चार महीने बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।
दिल्ली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 72,77,995 लाभार्थी हैं।