दिल्ली सरकार का गेस्ट टीचरों को नियमित करने का फैसला

दिल्ली सरकार मंत्रिमंडल ने आज 15000 गेस्ट टीचरों और सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को नियमित करने का निर्णय लिया;

Update: 2017-09-27 23:52 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार मंत्रिमंडल ने आज 15000 गेस्ट टीचरों और सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को नियमित करने का निर्णय लिया। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कहा कि इन गेस्ट टीचरों के पास स्कूल शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले स्कूलों के लिए शिक्षण के मानकों का अनुभव और पर्याप्त याेग्यताएं हैं। इन्होंने अपने काम को बेहतर तरीके तथा पूरी लगन के साथ किया है और स्कूलों के लिए एक उपहार साबित हुए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा के आगामी चार अक्टूबर से शुरू होने वाले सत्र में इस संबंध में मंजूरी के लिए विधायी मसौदा प्रस्ताव को पेश किया जाएगा।

मंत्रिमंडलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्कूल शिक्षा निदेशालय की विभिन्न योजनाओं,गर्मियों में आयोजित किए जाने शिविरों, चुनौती और पढ़ाई अभियान में इन शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई है। श्री सिसौदिया ने दावा किया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों ने कक्षा बारहवीं के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले दो वर्षों में प्राइवेट स्कूलों को पछाड़ दिया है।

 उन्होंने कहा कि अगर गेस्ट टीचरोंं के स्थान पर नये शिक्षकों को लाया जाता है तो इससे शिक्षा निदेशालय की शिक्षा के क्षेत्र में जारी मुहिम को काफी नुकसान होगा अौर फिर से इस प्रकिया को नए सिरे से शुरू करना होगा। प्रशिक्षण के अलावा इन गेस्ट टीचरों के पास वर्षों का पढ़ाने का अनुभव हैं और वे सरकारी स्कूलों में कामकाज के तरीकों से पूरी तरह वाकिफ हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News