दिल्ली सरकार ने 1,250 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी
दिल्ली सरकार ने 94 पॉलीक्लिनिक, पांच बस डिपो और शहर के सरकारी अस्पतालों में 2,500 नए बेड सहित 1,250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-09 01:09 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 94 पॉलीक्लिनिक, पांच बस डिपो और शहर के सरकारी अस्पतालों में 2,500 नए बेड सहित 1,250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी। दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि यह फैसला व्यय वित्त समिति ने लिया, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को की।