दिल्ली : अंतरिक्ष भवन में लगी आग
दिल्ली में बुधवार को अंतरिक्ष भवन में आग लग गई, जिसके बाद 17 दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। आग पर एक घंटे के अंदर में काबू पा लिया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-10 10:44 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को अंतरिक्ष भवन में आग लग गई, जिसके बाद 17 दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। आग पर एक घंटे के अंदर में काबू पा लिया गया।
मध्य दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित अंतरिक्ष भवन की 11वीं मंजिल पर आग लग गई।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "सुबह 8.29 बजे फोन आने के बाद 17 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।" अधिकारी ने कहा कि आग पर सुबह 9.15 बजे काबू पा लिया गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।