दिल्ली के आरके पुरम इलाके में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
आरके पुरम सेक्टर 7 इलाके में सोमवार रात भीषण आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गयीं;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-19 01:52 GMT
नई दिल्ली। आरके पुरम सेक्टर 7 इलाके में सोमवार रात भीषण आग लग गयी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गयीं। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सोमवार देर रात घटना की पुष्टि दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने की। उनके मुताबिक, आग लगने की सूचना रात करीब साढे नौ बजे मिली। सूचना मिलते ही बारह गाड़ियां मौके पर भेज दी गयीं।
देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग कुछ झुग्गियों में लगी थी। डायरेक्टर दिल्ली फायर के मुताबिक, आग लगने के कारणों की जांच जारी है। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।