दिल्ली : मुंडका के फैक्ट्री में लगी आग
राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका क्षेत्र में स्वर्ण पार्क के पास ज्वालापुरी में आज सुबह एक ऑटो पार्ट की फैक्ट्री में आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-13 15:17 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका क्षेत्र में स्वर्ण पार्क के पास ज्वालापुरी में आज सुबह एक ऑटो पार्ट की फैक्ट्री में आग लग गई। दिल्ली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग सुबह 10.37 बजे लगी। उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए 26 फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं और यह काम अभी भी जारी है।
उन्होंने कहा कि ऑटो फैक्ट्री में भूतल के साथ ही दो मंजिल भी शामिल हैं।