दिल्ली : शराब बिक्री में एक्साइज ड्यूटी चोरी की होगी जांच

दिल्ली सरकार ने एक्साइज ड्यूटी से रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है

Update: 2020-09-09 22:08 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने एक्साइज ड्यूटी से रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। समिति शराब के मूल्य निर्धारण तंत्र को सरल बनाने और शराब के व्यापार में एक्साइज ड्यूटी में गड़बड़ी और चोरी की जांच भी करेगी। एक्साइज ड्यूटी स्ट्रक्टर में बदलाव पर भी कमेटी रिपोर्ट देगी, जिससे दिल्ली में रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए कारोबार करने में आसानी होगी और कोरोना महामारी के कारण गई नौकरियां मिलने में मदद मिलेगी। इसके लिए इस इंडस्ट्री से जुड़े संगठन और लोगों से भी रायसुमारी की जाएगी। आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति में डिप्टी कमिश्नर (एक्साइज) संदीप मिश्रा और एडिशनल कमिश्नर (टी एंड टी) आनंद कुमार तिवारी सदस्य बनाए गए हैं। कमेटी अपनी रिपोर्ट आगामी 15 दिनों के अंदर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपेगी।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी का असर सबसे अधिक होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री पर पड़ा है और इस इंडस्ट्री को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इस इंडस्ट्री में लाखों लोग जॉब करते हैं और यह इंडस्ट्री दिल्ली में करीब 8 प्रतिशत जॉब पैदा करती है, लेकिन कोरोना के चलते इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा है। लोगों की नौकरियां जाने के साथ ही दिल्ली सरकार को राजस्व भी आना कम हो गया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निर्देशन में गठित कमेटी यह देखेगी कि, किस तरह एक्साइज रेवेन्यू के उपायों को बढ़ाया जाए।

दिल्ली सरकार ने बुधवार को एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा, "इस इंडस्ट्री की दिल्ली की अर्थव्यवस्था में काफी अहम भूमिका रही है और यह इंडस्ट्री सबसे तेजी से विकास कर रही थी। इस अभ्यास के पीछे यह भी उद्देश्य है कि दिल्ली सरकार, दिल्ली को बिजनेस फ्रेंडली बनाना चाह रही है।"

दिल्ली सरकार चाहती है कि इस इंडस्ट्री का बिजनेस तेजी से बढ़े, जिससे रोजगार पैदा हो और दिल्ली की अर्थव्यवस्था में भी योगदान दे सकें। समिति सभी हितधारकों के परामर्शो को देखेगी और उपरोक्त मुद्दे पर सरकार द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन पर विचार करने के लिए भी अधिकृत है। समिति दो सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News