दिल्ली घने धुंध की चादर में लिपटी, वायु गुणवत्ता खराब
दिल्ली आज सुबह घने धुंध की चादर में लिपटी रही;
नई दिल्ली। दिल्ली आज सुबह घने धुंध की चादर में लिपटी रही। यहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "आज दिनभर आसमान साफ रहेगा।"
अधिकतम तापमना 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 83 फीसदी दर्ज हुआ।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता इस सीजन की सबसे खराब स्थिति में रही। इस दौरान पीएम2.5 का स्तर 381 रहा जबकि सुबह नौ बजे पीएम 2.5 और पीएम10 का स्तर 348 रहा।
सीपीसीबी ने चेतावनी दी है कि हाल-फिलहाल में हालात में बदलाव नहीं आएंगे और दिवाली तक स्थिति और बिगड़ सकती है।
उत्तरी दिल्ली में जहांगीरपुरी, पश्चिम दिल्ली में मुंडका, दक्षिणी दिल्ली में द्वारका और पूर्वी दिल्ली में आनंद विहार में वायु गुणवत्ता में बेहद खराब देखी गई और यह 'गंभीर' श्रेणी में रही।
वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।