दिल्ली : डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले बढ़े,1 की मौत
राजधानी में बीते एक सप्ताह में डेंगू,मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगाें से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुयी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-12 01:08 GMT
नई दिल्ली। राजधानी में बीते एक सप्ताह में डेंगू,मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगाें से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुयी है।
दिल्ली नगर निगम द्वारा 9 सितंबर को समाप्त सप्ताह के जारी आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में डेंगू से एक मरीज की मौत होने के साथ ही इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 829 पर पहुंच गयी है।
निगम की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी नगर निगम में डेंगू के सबसे अधिक 204 मामले सामने आए हैं जबकि उत्तरी और पूर्वी नगर निगम में यह संख्या क्रमश 80 और 38 रही है।