दिल्ली : भीषण आग में झुलसकर बुजुर्ग दंपति की मौत
दिल्ली के मोती नगर में शुक्रवार को एक घर में लगी भीषण आग में झुलसकर बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-11 13:18 GMT
नई दिल्ली । दिल्ली के मोती नगर में शुक्रवार को एक घर में लगी भीषण आग में झुलसकर बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा, "मृतक की पहचान छेदी लाल (70) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (62) के रूप में हुई है। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।"
कुमार ने कहा, "आग तड़के 3.30 बजे उस समय लगी जब लाल और उनकी पत्नी सो रही थीं।"
दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग को 30 मिनट के भीतर बुझा लिया गया।
आग लगने के कारणों की जांच की रही है।