दिल्ली : दारा सेना ने स्वामी ओम सहित 5 उम्मीदवार उतारे

राष्ट्रीय राजधानी की नई दिल्ली लोकसभा सीट से स्वामी ओम को बतौर लोकसभा उम्मीदवार चुनावी मैदान में उताने के साथ एक हिंदूवादी संगठन ने कम से कम पांच सीटों पर आप के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है;

Update: 2019-03-30 22:02 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की नई दिल्ली लोकसभा सीट से विवादास्पद स्वयंभू संत स्वामी ओम को बतौर लोकसभा उम्मीदवार चुनावी मैदान में उताने के साथ एक हिंदूवादी संगठन ने कम से कम पांच सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

हिंदूवादी सेनाओं की कड़ी में उभरी दारा सेना के मुकेश जैन ने शनिवार को आईएएनएस से कहा कि उनके संगठन ने संविधान सम्मत धर्मनिरपेक्षता की बात करनेवाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'हिंदू विरोधी रुख' के कारण उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।

टीवी शो 'बिग बॉस' से निकाले गए स्वयंभू संत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "हमने स्वामी ओम को चुनाव मैदान में उतारा है और देशभर में हमने कम से कम 50 उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।"

जैन ने कहा, "दिल्ली में हम पांच सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।"

क्या आप भाजपा का समर्थन नहीं कर रहे हैं? इस सवाल पर जैन ने कहा कि भाजपा की अपनी सीमाएं हैं।

उन्होंने कहा, "भाजपा केजरीवाल के खिलाफ है, लेकिन उतनी मुखरता से नहीं। उनकी अपनी सीमाएं हैं। हम केजरीवाल के विरुद्ध मुखर हैं और रहेंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News