दिल्ली मंत्रिमंडल ने अंकित शर्मा के परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए

दिल्ली मंत्रिमंडल ने शहर में हिंसा के दौरान मारे गए आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के परिवार के लिए सोमवार को एक करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।;

Update: 2020-05-04 14:36 GMT

नई दिल्ली | दिल्ली मंत्रिमंडल ने शहर में हिंसा के दौरान मारे गए आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के परिवार के लिए सोमवार को एक करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोनोवायरस के संकट के कारण प्रक्रिया में देरी हुई।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली हिंसा में आईबी अफसर अंकित शर्मा जी की बहुत ही दर्दनाक तरीके से हत्या की गई थी। उनके परिवार के लिए हमने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का एलान किया था। आज उस निर्णय को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। कोरोना के चलते इसमें देर हो गई। उम्मीद है इसी हफ्ते उनके परिवार को राशि मिल जाएगी।"

दिल्ली दंगों में IB अफसर स्वर्गीय अंकित शर्मा जी की बहुत ही दर्दनाक हत्या हुई थी। उनके परिवार के लिए हमने ₹1 करोड़ की सम्मान राशि का एलान किया था। आज उस निर्णय को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। करोना के चलते इसमें देर हो गयी। उम्मीद है इसी हफ़्ते उनके परिवार को राशि मिल जाएगी।

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 4, 2020

दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा का शव 26 फरवरी को दिल्ली के चांद बाग इलाके में एक नाले में मिला था।

Full View

Tags:    

Similar News