दिल्ली मेट्रो की इमारतों को मिला ग्रीन बिल्डिंग का खिताब 

दिल्ली मेट्रो दुनिया की पहली ऐसी मेट्रो बन गई है जिसकी इमारतों को 'हरित इमारत' के प्रमाण पत्र से नवाजा गया है;

Update: 2017-07-29 18:12 GMT

नई दिल्ली (देशबन्धु)। दिल्ली मेट्रो दुनिया की पहली ऐसी मेट्रो बन गई है जिसकी इमारतों को 'हरित इमारत' के प्रमाण पत्र से नवाजा गया है। ये इमारतें पर्यावरण हितैषी प्रबंधों से बनाई गई हैं और तीसरे चरण के स्टेशनों, डिपेा, सब स्टेशनों, 10 आवासीय कालेानियों के साथ साथ इन इमारतों को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल की ओर से आज प्लैटिनम रेटिंग का प्रमाण दिया गया।

दिल्ली मेट्रो पर्यावरण हित में 20 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन पर भी जुटा है और इस साल के अंत तक 2.6 मेगावाट उत्पादन जोड़कर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा कि देश में सभी मेट्रो सेवाओं को हरित प्रणाली के तहत विकसित करना चाहिए क्योंकि देश में बीते चार दशकों में 700 फीसद बिजली की खपत बढ़ी है और 2030 तक यह तीन गुना हो जाएगी।

सीआईआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होने कहा कि इस खपत में शहरी परिवहन एक बड़ा क्षेत्र है इसलिए हरित मेट्रो की परिकल्पना को साकार करना होगा। इंडियन ग्रीन बिल्डिंग के चेयरमैन डा. प्रेम सी. जैन ने कहा कि दिल्ली मेट्रो पहली मेट्रो है जिसने पर्यावरण की दिशा में पहल की और ग्रीन मेट्रो का दर्जा हासिल किया। कार्यक्रम में कई अन्य विशेषज्ञों ने हरित क्रांति पर जोर देते हुए कम से कम ईंधन व ऊर्जा की खपत पर जोर दिया। 

Tags:    

Similar News