दिल्ली : नरेला इलाके में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी फरार
शादी से मना करने पर दिल्ली में एक युवती की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी युवती का प्रेमी है। थाना नरेला इंडिस्ट्रयल एरिया में केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है;
नई दिल्ली। शादी से मना करने पर दिल्ली में एक युवती की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी युवती का प्रेमी है। थाना नरेला इंडिस्ट्रयल एरिया में केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, युवती की हत्या लोहे की रॉड से पीट कर की गई है। युवती का शव एक फैक्टरी की छत पर पड़ा मिला है। पता चला है कि युवक अक्सर युवती को मिलने के लिए फैक्टरी में ही बुला लेता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक नरेला इलाके में ही रहता है। युवती भी नरेला के पॉकेट 6 में ही रहती थी। युवक भोरगढ़ इलाके में स्थित एक फैक्टरी में नौकरी करता है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि हत्या करने वाला युवक, लड़की को दो साल से जानता था। वह काफी समय से शादी के लिए दबाव बना रहा था। युवती जब शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो उसकी युवक ने हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, युवक युवती को मिलने के बहाने बुलाकर फैक्टरी ले गया था, जहां दूसरी मंजिल पर उसने उसकी हत्या कर दी।