दिल्ली में अकाली दल लेगा आम आदमी पार्टी से बदला?

आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुई राजौरी गार्डन सीट पर उपचुनाव के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है।

Update: 2017-03-17 23:18 GMT

नई दिल्ली, 17 मार्च (देशबन्धु)। आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुई राजौरी गार्डन सीट पर उपचुनाव के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है।

राजौरी गार्डन से कांग्रेस ने मिनाक्षी चंदीला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मिनाक्षी चंदीला इससे पहले निगम पार्षद रह चुकी हैं और उनके ससुर दयानंद चंदीला भी कांग्रेस से विधायक रहे हैं। हालांकि चंदीला भाजपा से भी विधायक रहे हैं।

राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव नौ अप्रैल को होंगे।

       राजौरी गार्डन से इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन का भी नाम चल रहा था, लेकिन अब चंदीला परिवार के सामने आने के बाद भाजपा जहां सिख चेहरे पर दांव खेल सकती है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खेाले हैं।

बता दें कि यहां करीबन 30 प्रतिशत मतदाता सिख समुदाय से हैं।

हाल ही में हुए दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में विजयी हुई शिरोमणी अकाली दल बादल अब अपने उम्मीदवार को उतारने का दबाव बना रही है।

दरअसल विधानसभा के वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद ही अकाली दल इस सीट पर अपना दावा पेश करती आई है और इसीलिए मनजिंदर सिंह सिरसा एक बार फिर अपना दावा ठोक रहे हैं।

Tags:    

Similar News