दिल्ली : लॉकडाउन उल्लंघन पर एक दिन में 3545 पर कार्रवाई, 381 वाहन जब्त
दिल्ली पुलिस ने पिछले 24 घंटे में लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 3545 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई। इन लोगों को हिरासत में लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-10 21:56 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पिछले 24 घंटे में लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 3545 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई। इन लोगों को हिरासत में लिया गया। उसके बाद दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करके और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कुल 155 लोगों को खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। शुक्रवार शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 66 के तहत 381 वाहनों को जब्त किया गया।
शुक्रवार को 595 लोगों ने विभिन्न जिला पुलिस उपायुक्त दफ्तरों में मूवमेंट पास (कर्फ्यू) के लिए आवेदन किया।