दिल्ली : आग लगने से 80 दुकानें ख़ाक
पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में सोमवार रात लगी भयानक आग में 80 दुकानें जलकर राख हो गईं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-23 11:43 GMT
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में सोमवार रात लगी भयानक आग में 80 दुकानें जलकर राख हो गईं। एक दमकल अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "रात 10 बजे एक साड़ी की दुकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 25 दमकल वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।"
आग बुझाने में साढ़े चार घंटे से ज्यादा समय लग गया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।