राज्यपाल और प्रथम महिला से प्रजापति महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात
राज्यपाल बलरामजी दास टंडन एवं प्रथम महिला श्रीमती बृजपाल कौर से राजभवन में अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती शीला प्रजापति ने सौजन्य मुलाकात;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-04 18:17 GMT
रायपुर। राज्यपाल बलरामजी दास टंडन एवं प्रथम महिला श्रीमती बृजपाल कौर से राजभवन में अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती शीला प्रजापति ने सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल और प्रथम महिला का परम्परागत ढंग से सम्मान किया।
श्रीमती प्रजापति ने बताया कि संगठन द्वारा समाज सेवा का कार्य किया जाता है, जिसकी प्रथम महिला ने सराहना की।
प्रतिनिधि मंडल ने श्रीमती टंडन को संतवाणी पुस्तक भेंट की। इस मौके पर ओम प्रकाश प्रजापति, श्रीमती लीला प्रजापति एवं भैरव लालजी भी उपस्थित थे।