रक्षा मंत्री सीतारमण ने जवानों संग मनाई दिवाली

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंडमान - निकोबार कमान के ब्रिचगंज सैन्य अड्डे पर सेना के जवानों और उनके परिजनों के साथ दिवाली मनाई;

Update: 2017-10-19 13:45 GMT

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंडमान - निकोबार कमान के ब्रिचगंज सैन्य अड्डे पर सेना के जवानों और उनके परिजनों के साथ दिवाली मनाई।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, श्रीमती सीतारमण ने इस अवसर पर जवानाें और उनके परिजनों के साथ बातचीत भी की। वह दो दिन की अंडमान एवं निकोबार कमान की यात्रा पर हैं।

श्रीमती सीतारमण का अंडमान एवं निकाेबार द्वीप समूह के उप राज्यपाल तथा एडमिरल डी के जोशी ने अाईएनएस उत्कर्ष पर स्वागत किया। उन्हें तीनों सेनाओं ने संयुक्त रुप से गार्ड आॅफ ऑनर भी पेश किया।

उन्होेंने कमान के मुख्यालय का दौरा किया जहां उन्हें सुरक्षा तैयारियों से अवगत कराया गया। यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया। इस अवसर पर उन्होेंने कठिन परिस्थितियों मेें काम करने के लिए जवानों की सराहना की।

Full View

Tags:    

Similar News