अमित शाह के खिलाफ दायर मानहानि मामला दूसरे कोर्ट में हुआ हस्तांतरित

पश्चिम बंगाल में साल्ट लेक में विधाननगर की एक विशेष अदालत ने अभिषेक बनर्जी की ओर से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दायर मानहानि मामले को सोमवार को बांकशाल मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में हस्तांतरितकिया;

Update: 2021-02-22 17:39 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में साल्ट लेक में विधाननगर की एक विशेष अदालत ने तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की ओर से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दायर मानहानि मामले को सोमवार को बांकशाल मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में हस्तांतरित कर दिया।

इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए अदालत में सोमवार को शुरू हुई तो अमित शाह की ओर से वकील ब्रजेश झा ने अदालत में कहा कि अमित शाह को भेजे गये समन नोटिस में पता गलत पाया गया। इस पर विधाननगर स्थित एमपी-एमएलए अदालत ने मामले को बंकशाल मेट्रोपाॅलिटन कोर्ट में हस्तांतरित कर दिया।

Tags:    

Similar News