प्यार के रिश्ते निभाना बेहद कठिन है : दीपिका

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि प्यार के रिश्ते निभाना बेहद कठिन है;

Update: 2017-10-19 14:35 GMT

मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि प्यार के रिश्ते निभाना बेहद कठिन है।

दीपिका पादुकोण एक समय रणबीर कपूर के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं और आजकल उनकी रणवीर सिंह से गहरी वाली दोस्ती है।
दीपिका ने कहा कि ऐसे प्यार को ढूंढना बहुत मुश्किल है, जो रिश्ते में दूसरे पक्ष को समझ सकें।

रिश्ते तो ऐसे भी होते हैं कि उसे तो खुद से ज़्यादा पैसे कमाने वाली बात भी हज़म नहीं होती।

दीपिका ने कहा , “हमें फिल्म के लिए जो भी काम मिलता है उसे करने में पूरी जान लगा देते हैं ताकि हमें फिल्मों में लगातार काम मिलता रहे। इसी सिलसिले में हम इंडस्ट्री के सबसे अच्छे निर्देशकों के साथ काम करने का प्रयास करते हैं । जहां तक प्यार के संबंधों की बात है, वह बहुत ही उलझे हुए होते हैं। यह बहुत ही मुश्किल है कि आपको कोई ऐसा मिले जिसे इस बात से ज़्यादा परेशानी न हो कि आप उससे अधिक कमाती हैं और वो कम। इसके अलावा वह आपकी सफलता को समझ सकें, ऐसा शख्स भी कम ही मिलता है।”

Full View

Tags:    

Similar News