कोविड-19 के बीच समय का पूरा सदुपयोग कर रहीं दीपिका
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कोविड-19 महामारी के दौरान घर पर रहते हुए अपने समय का पूरा सदुपयोग कर रही;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-16 17:16 GMT
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कोविड-19 महामारी के दौरान घर पर रहते हुए अपने समय का पूरा सदुपयोग कर रही हैं। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी वार्डरोब की तस्वीर साझा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसे साफ करने में व्यस्त थी।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कोविड-19 के समय में उत्पादकता??? हैशटैगवार्डरोब की हैशटैगसफाई।"
वहीं फिल्मों की बात करें तो दीपिका अब कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह अपने पति व अभिनेता रणवीर सिंह के साथ पर्दा साझा करते नजर आएंगी।View this post on InstagramProductivity in the time of COVID-19!😷 #cleaning #wardrobe
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
'83' फिल्म साल 1983 में भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत पर आधारित है।