दीपा जयकुमार ने उपचुनाव में उतरने की पुष्टि की
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने 12 अप्रैल को आरके नगर विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव में उतरने की आज पुष्टि की। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-10 10:54 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने 12 अप्रैल को आरके नगर विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव में उतरने की आज पुष्टि की। चुनाव आयोग ने इस सीट के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
यह सीट जयललिता के पांच दिसम्बर को निधन हो जाने के बाद रिक्त पड़ा हुआ था। नियमों के मुताबिक रिक्त पड़े सीट को छह महीने के अंदर भरना होता है। दीपा ने संवाददाताओं से कहा, “आरके नगर विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव में मैं अवश्य उतरूंगी। उल्लेखनीय है कि दीपा ने गत 24 फरवरी को अपनी बुआ जे जयललिता की 69वीं जयंती के अवसर पर एक नये राजनीतिक दल की घोषणा की थी।