कोरोना के बढ़ते मामले पर राज्यसभा में व्यक्त की गई गहरी चिंता
राज्यसभा में मंगलवार को सदस्यों ने देश में कोरोना के बढ़ते मामले पर गहरी चिन्ता व्यक्त की और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का सरकार से अनुरोध किया।;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-16 13:42 GMT
नयी दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को सदस्यों ने देश में कोरोना के बढ़ते मामले पर गहरी चिन्ता व्यक्त की और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का सरकार से अनुरोध किया।
कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल ने शून्यकाल के दौरान कहा कि देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी इस पर चिन्ता व्यक्त की है और सरकार को देश की चिन्ता करने की टिप्पणी की है ।
उन्होंने कहा कि अभी तक कोविड टीकाकरण में केवल 0.35 प्रतिशत लोगों को ही दूसरी डोज दी गई है। टीकाकरण का यही रफ्तार रही तो 70 प्रतिशत आबादी को टीककरण में 12 साल छह महीने तथा शत-प्रतिशत आबादी के टीकाकरण में 18 साल का समय लगेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार को यह व्यवस्था करनी चाहिये जिससे हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लग सके।