जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का फैसला ऐतिहासिक : रघुवर
जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकारी देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान एवं 35(ए) को समाप्त करने को कश्मीर की एकता और विविधता को मजबूत करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम बताया है।;
रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकारी देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान एवं 35(ए) को समाप्त करने को कश्मीर की एकता और विविधता को मजबूत करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम बताया है।
दास ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “73वां स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए कई सौगात लेकर आया है। स्वतंत्र दिवस से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण करने की दिशा में एक साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35 (ए) को समाप्त कर दिया है। उन्होंने श्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उनके ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जम्मू-कश्मीर सही मायने में भारत का एक अविभाज्य अंग बन गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को विरासत में उग्रवाद की घोर समस्या मिली लेकिन पिछले साढ़े चार वर्षों में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के जवानों के अदम्य साहस तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों की वजह से उग्रवाद अंतिम सांसें ले रहा है। आज इस अवसर पर शहीद पुलिस जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
दास ने कहा कि उनकी सरकार के इरादे और हौसले भी बुलंद हैं। सरकार को राज्य की सवा तीन करोड़ जनता का विश्वास एवं आशीर्वाद भी प्राप्त है। जनता के इसी भरोसे की बदौलत हम धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू एवं अन्य शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने में जुटे हैं। एक नया झारखंड जहां कोई अभाव की जिंदगी न जिए जहां कोई भी बे दवा, बे शिक्षा बेघर और गरीब ना रहे। सरकार का एकमात्र लक्ष्य झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की जिंदगी में खुशहाली लाना और उन्हें समृद्ध बनाना है।