ऑड-ईवन की समयसीमा बढ़ाने को लेकर सोमवार को फैसला : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि ऑड-ईवन की समयसीमा बढ़ाने को लेकर सोमवार को फैसला लिया जाएगा;

Update: 2019-11-15 15:57 GMT

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ऑड-ईवन की समयसीमा को बढ़ाने को लेकर सरकार सोमवार को फैसला लेगी। मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पूवार्नुमान के अनुसार वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, "हम बेवजह ऑड-ईवन लागू नहीं करना चाहते हैं। हम वायु की गुणवत्ता देखेंगे। अगर इसमें सुधार होता है, तो इस योजना को हम लागू नहीं करेंगे। वरना सोमवार की सुबह को हम ऑड-ईवन योजना की समयसीमा को आगे बढ़ाने पर फैसला लेंगे।"

दिल्ली में 4 नवंबर से ऑड-ईवन लागू किया गया है, जिसकी समयसीमा शुक्रवार को खत्म हो जाएगी।
 

Full View

Tags:    

Similar News