पशु की मौत पर आर्थिक मदद का फैसला

राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने विद्युत करंट , आग एवं वाहन दुर्घटना में पशुधन की मौत होने पर पशुपालक को भैंस के लिए 25 हजार एवं गाय के लिए 15 हजार रूपये की मदद देने का फैसला किया;

Update: 2017-09-22 16:32 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (अजमेर डेयरी) ने विद्युत करंट , आग एवं वाहन दुर्घटना में पशुधन की मौत होने पर पशुपालक को भैंस के लिए 25 हजार एवं गाय के लिए 15 हजार रूपये की मदद देने का फैसला किया है।

संघ की 27वीं वार्षिक आमसभा में आज यहां डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने अन्य प्रस्तावों के अलावा दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों का समावेश किया जिसमें पहला जिले में पशुधन की करंट से मृत्यु होने पर , किसी भी वाहन दुर्घटना या बाड़े में आग से मृत्यु होने पर पशुपालक को क्रमशः भैंस पर पच्चीस हजार रुपए एवं गाय पर पंद्रह हजार रुपए आर्थिक सहयोग देना तय किया गया है जबकि दूसरा प्रस्ताव पशुपालकों के लिए डेयरी की ओर से आरोग्य बीमा योजना आगामी एक अक्टूबर से लागू किया जाना तय किया गया।

सभी प्रस्तावों को सभा में करीब 700 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के अध्यक्षों के समुख रखा गया और सभी ने तालियों की घड़घड़ाहट के साथ इन सबको पारित कर दिया।

अजमेर डेयरी के प्रबंध संचालक गुलाबचंद भाटिया ने बताया कि सभा में आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 700 करोड़ का बजट ध्वनिमत से पारित किया गया और आने वाले दिनों में अजमेर को 253 करोड़ रुपए से बनने वाले नए डेयरी प्लांट की सौगात भी मिलेगी।

इस डेयरी संयंत्र की आधारशिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हाथों करवाने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे है।

Tags:    

Similar News