निकाय चुनाव के 48 घंटे पहले नेपाल सीमा को सील करने का फैसला किया

निकाय चुनाव के मतदान को शांति एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए 68 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा को 48 घंटे पहले सील करने का फैसला लिया गया है।;

Update: 2017-11-21 12:26 GMT

सिद्धार्थनगर। नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में आगामी 29 नवंबर को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान को शांति एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए 68 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा को 48 घंटे पहले सील करने का फैसला लिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इसके अलावा सीमा पर सात बैरियर भी लगाए जा रहे हैं, जबकि 19 बैरियर बलरामपुर, बस्ती, संतकबीरनगर और जिलों की सीमा पर लगाए जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि इन बैरियरों को भी मतदान से 48 घंटे पहले सक्रिय कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News