आचार संहिता हटते ही कर्जमाफी होगी शुरु : ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति ले ली

Update: 2019-05-05 11:39 GMT

भिंड। कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति ले ली है और जिस दिन चुनाव संपन्न हो जाएगा, उस दिन के बाद से ऋण माफी की प्रक्रिया दोबारा शुरू हो जाएगी। 

 सिंधिया कल शाम भिंड-दतिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ चुनाव के समय देश के लोगों के बीच आते हैं, बाकी समय वे विदेश में घूमते रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कभी किसी शहीद के घर में नहीं गए।
 

Full View

Tags:    

Similar News