सरकार बनते ही कर्ज माफी, रोजगार और जीएसटी का होगा सरलीकरण : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा करते हुए कहा कि यदि मध्यप्रदेश में उनकी सरकार आती है, तो वह तीन काम सबसे पहले करेंगे

Update: 2018-10-15 23:39 GMT

ग्वालियर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा करते हुए कहा कि यदि मध्यप्रदेश में उनकी सरकार आती है, तो वह तीन काम सबसे पहले करेंगे, जिसमें सबसे पहला काम किसानों का कर्ज माफ करना, बेरोजगारों को चीन की तर्ज पर रोजगार के अवसर मुहैया कराना और जीएसटी का सरलीकरण किया जाना होगा।

श्री गांधी ग्वालियर संभाग के अपने दौरे पर ग्वालियर में रोड शो के बाद यहां फूलबाग मैदान पर आयोजित संकल्प यात्रा की समापन सभा को संबोधित करते हुए यह बात दावे से कही। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश में किसान, युवाओं ,मजदूर, छोटे दुकानदारों , महिलाओं सहित हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है। इसके चलते राज्य में अराजकता की स्थिति पैदा हो रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के आते ही जब वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार अनिल अंबानी, मेहुल चौकसे, नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे 12 अमीरों के बैंक का 12 लाख करोड का कर्जा माफ कर सकती है, तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का कर्जा भी माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे झूठे वायदे नहीं करते, वह जो कहते हैं उसे पूरा करने में विश्वास करते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार में आने पर किसानों के खेतों के पास फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगवाएंगे। इससे किसानों को भी लाभ मिलेगा और बेरोजगारों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह बैंक के दरवाजे बेरोजगारों के लिए खोलेंगे जिससे बेरोजगार स्वयं का रोजगार कर सके और चायना से अपना काम्पटीशन कर सके। उन्होंने कहा कि वह मेक इन इंडिया को नीरव मोदी, अनिल अंबानी का नहीं युवाओं का मेक इन इंडिया बनाएंगे। उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदारों पर लगाया गया गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) का सरलीकरण करेंगे।

श्री गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार आने पर सीएम के दरवाजे 24 घंटे खुले मिलेंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो सीएम को बदल दिया जाएगा। उन्होंने राफेल डील और नोट बंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी तथा मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा।

इससे पहले सभा को कमलनाथ ने संबोधित किया। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने ग्वालियर से देवास तक की चार लाइन की सडक से लेकर अनेक विकास कार्य के लिये पैसा केन्द्र से लाए , लेकिन ग्वालियर के विकास में कुछ नहीं लगाया।

इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव दीपक बाबरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष किशन चन्द्र यादव, विधायक लाखन सिंह, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर आदि नेता मौजूद थे। इससे पहले अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना कर रोड शो निकाला। 

Full View

Tags:    

Similar News